1. निम्नाकित समीकरण को
संतुलित करें
Pb (NO3)2 →PbO + NO2 + 02
2. उदासीन आंक्साइड के दो
उदाहरण दें
3. इथेनल में सोडियम के
टुकरे को डालने से क्या होता हैं?
4. हरे पौंधे उत्पादक
क्यों कहलाते हैं?
5. वसा का पाचन शरीर के
किस अंग में होता हैं?
6. यदि कोई महिला कॉपर टी
का प्रयोग करती हैं,
तो क्या
यह उसकी यौन संचारित रोगों से
रक्षा कर पायेगा?
रक्षा कर पायेगा?
7. विधुत धारा का मात्रक
क्या हैं?
8. अबिंदूकता दोष दूर
करने के लिए किस प्रकार के लेंस का व्यवहार किया जाता हैं?
9. क्रांतिक कोण के लिए
अपवर्तन कोण का मान कितना होगा?
10. ओज़ोन परत के क्षरण के
लिए कौन से यौगिक सबसे ज़्यादा उत्तरदायी हैं?
11. एक कीटनाशक रसायन का
नाम बताएँ जो पर्यावरण में लंबे समय तक
बने रहते हैं और 12. अजैव निम्नीकरणीय होते
हैं?
13. निम्नकित यौगिकों में
उपस्थित क्रियाशील मूलक को बताएँ
CH3COCH2CH2CH2CH3
14. अमीबा के द्विखंडन
प्रजनन को चित्र द्वारा दर्शाए
15. मधुमेह के कुछ रोगियों
की चिकित्सा इंसुलिन का इंजेक्शन देकर क्यों की जाती हैं?
16. नाभिकीय उर्जा किसे
कहते हैं?
17. बायों गैस के संघटन
में कौन -कौन से गैस हैं?
18. किसी अवतल दर्पण के
सामने उसके ध्रुव और फोकस के बीच वास्तु रखने पर उससे बने 19. प्रतिबिंब का केवल किरण आरेख खींचे
20. जिप्सम में उचित
मात्रा में जल को मिलने से एक कठोर जमे हुए यौगिकों का निर्माण
होता हैं. उस यौगिकों को पहचाने.
21. पौधों में
प्रकाशानुवर्तन को चित्र बनाकर ऋणात्मक और धनात्मक प्रक्शनुबर्तन को दिखिए
22. यदि एक लक्षण के 10%
सदस्यों में पाया जाता हैं तथा लक्षण उसी समस्टि में 60 %
जीवों में पाया जाता हैं, तो कौन सा लक्षण पहलें
उत्पन्न हुआ होगा?
23. विधुत बल्ब में
निष्क्रिय गैस भारी जाती हैं, क्यों?
24. प्रकाश का अपवर्तन
क्या हैं? इसके नियमों को लिखें
25. जंतुओं में रसायनिक
समन्वय कैसे होता हैं?
26. आयोडीन युक्त नमक के
उपयोग की सलाह क्यों दी जाती हैं?
27. जब एड्रींलिन रुधिर
में स्त्रवित होती हैं तो हमारे शरीर में क्या अनुक्रिया होती हैं?
28. ग्लूकोज के आक्सिकरण
से भिन्न जीवों में उर्जा प्राप्त करने के विभिन्न पथ क्या हैं?
29. अत्यधिक व्यायाम के
दौरान Players के मांसपेशियों में
क्रैम्प होने लगते हैं, इसका
कारण क्या हैं?
No comments:
Post a Comment
Thank You for your feedback.