Wednesday, February 27, 2013

Physics Guess Questions For Matric (10th) Exam

~ ~ वन्दे बिभा ~ ~
भौतिकी

SET – I
1. समतल दर्पण में बनने वाले प्रतिबिंब की प्रकृति बताएँ?
2. विधुत आवेश का S.I मात्रक क्या हैं?
3. नाभिकीय उर्जा कैसे उत्पन्न होती हैं?
4. पवन से उर्जा उत्पादन के लिए पवन की न्यूनतम चाल कितनी होनी चाहिए?
5. नेत्र की समंजन झमता का क्या अर्थ हैं?  लिखें
6. चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के गुणों की सूची बनाएँ
7. ईंधन के धन के लिए तीन शर्तो को लिखें
8. दो चालकों को श्रेणीक्रम तथा पार्श्व क्रम में निम्नलिखित जोड़ें क्रमश: २० Ω तथा ५   
    Ω होते हैं, प्रत्येक चालक की गणना करें?
9. अवतल दर्पण और उत्तल दर्पण में बननें वाले सभी शर्तो और किरण आरेख को लेखें.

SET – II
1. अवतल दर्पण और उत्तल दर्पण में अंतर को लेखें
2. निकेट दृष्टि और दीर्घ दृष्टि क्या हैं? इनके निवारण के लिए किस प्रकार के लेंसों की  
    आवश्यकता होती हैं?
3. डेयनेमो क्या हैं? इसका उपयोग को लेखें
4. ग्रह क्यों नही टिमटिमाते हैं? इसकी व्याख्या करें
5. उर्जा के नवीकारणीय स्त्रोत किसे कहते हैं?
6. एमीटर और वॉल्टमीटर में अंतर स्पष्ट करें 
7. विधुत बल्ब में निष्क्रिय क्यों भरी जाती हैं
8. फ्यूज क्या हैं? यह किस प्रकार के धातु से बना होता हैं
SET – III
1. भूतापीय उर्जा और नाभिकीय उर्जा में अंतर लिखें
2. दर्पण का अवर्धन किसे कहते हैं?  समतल दर्पण दुवारा उत्पन्न आवर्धन +1 सेमी  हैं. 
    इसका क्या अर्थ हैं ?
3. वास्तविक तथा आभासी प्रतिबिंब में अंतर लिखें?
4. उत्तल लेंस के दो उपयोगों को बताएँ
5. अवतल लेंस के दो उपयोगों को बताएँ
6. लेंस की क्षमता किसे कहते हैं? इसका S.I  मात्रक क्या हैं?
7. एक किलोवाट कितने जुल के बराबर होता हैं?
8. अवतल लेंस दुवारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनता हैं?
9. उत्तल लेंस दुवारा किसी वास्तु का आवर्धित और आभासी प्रतिबिंब कब बनता हैं?
10. किसी विधुत परिपथ में लघुपथन कब होता हैं?



SET – IV
1. किसी दर्पण से आप कितनी दूर पर खड़े होगें जिससे प्रतिबिंब हमेशा छोटी प्रतीत   
    होता हैं , यह किस प्रकार का दर्पण हैं ?
2. जैव मात्रा उर्जा स्त्रोत का एक उदाहरण दें
3. यदि अप्तन कोण ६० और अपवर्तन कों ४५ हैं तो अपवर्तनांक कितना हैं?
4. किसी चालक का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता हैं?
5. किसी वस्तु को किसी अवतल दर्पण के सामने फोकस (F) और वक्रता केन्द्रा (C) के बीच 
   रखा जाता हैं. उसका प्रतिबिंब कहाँ बनेगा और कैसा  होगा? किरण - आरेख खींचें.
6. विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को क्या कहते हैं?
7. चुबकीय क्षेत्र - रेखाओं के गुणों की सूची बनाएँ
8. समान पदार्थ के दो तारों में यदि एक पतला और दूसरा मोटा हो तो इनमें से किससे    
    विधुत धारा आसानी से प्रवाहित होगी जबकि उन्हे समान विधुत -स्त्रोत से संयोजन   
    किया जाता हैं? कारण बताएँ
SET – V
1. प्रतिरोधकों के संयोजन का क्या अर्थ हैं ? यह कितने प्रकार से होता हैं ? श्रेणी क्रम
    में संयोजित प्रतिरोधकों के समतुल्य प्रतिरोध का व्यंजक प्राप्त करें
2. परिणालिका चुंबक की भाँति कैसे व्यवहार करती है?
3. एक निकट - दृष्टि वाला व्यक्ति १.५ म दूर तक की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख  
   सकता हैं. इस दोष को दूर करने के लिए उसे किस क्षमता के लेंस की आवश्यकता होगी?
4. विधुत-धारा का चुबंकीय प्रभाव दिखाने के लिए एक प्रयोग का वर्णन करें
5. सेमी उँची कोई वस्तु १० सेमी फोकस- दूरी के किसी अभिसारी लेंस से २५ सेमी की  
   दूरी पर रखी जाती हैं . प्रतिबिंब की स्थिति , आकर और प्रकृति  ज्ञात करें
6. प्रकाश के अपवर्तन के नियमों को लिखें
7. सिद्ध करें, F= R/2  और 1/v + 1/u = 1/f
SET – VI
1. एक उत्तल दर्पण की फोकस-दूरी २० सेमी हैं.दर्पण की वक्रता त्रिज्या कितनी होगी?
2. उस अवतल लेंस की फोकस दूरी कितनी होगी जिसकी क्षमता -२द होगी?
3. ज़रा- दूरदृष्टा का दोष किस प्रकार के लेंस के व्यवहार से दूर किया जाता हैं?
4. प्रत्यावर्ती धारा प्राप्त करने के लिए किस प्रकार के उपकरण को उपयोग में लाया जाता हैं?
5. 1 ओम, 2 ओम तथा 4 ओम के तीन प्रतिरोधक श्रेणीक्रम में संयोजित हैं. इनका 6.  
    समतुल्य प्रतिरोधक कितना होगा?
6. उत्तल लेंस के सामने इसके प्रकाश-केंद्र और फोकस के बीच वस्तु को रखने पर बनें प्रतिबिंब  
    का किरण-आरेख खीचें
7. सोलर कुकर के किन्ही दो हानियों को लिखें
8. प्रकाश के अपवर्तन से क्या समझते हैं?
9. ओम का नियम लिखें और इसका प्रायोगिक सत्यापन करें.


SET – VII
1. अवतल लेंस दुवारा किसी वस्तु का हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता हैं?
2. एक गोलीय दर्पण की फोकस दूरी -15 सेमी हैं. यह उत्तल होगा या अवतल?
3. दूर-दृष्टि दोष किस प्रकार के लेंस से दूर किया जाता हैं?
4. प्रतिरोध का S.I मात्रक क्या हैं?
5. किसी टार्च के बल्ब पर 2.5 V, 0.5 A,   अंकित हैं बल्ब की शक्ति क्या होगी?
6. अवतल लेंस के सामने रखी किसी वस्तु के प्रतिबिंब निर्धारण के लिए किरण आरेख खीचें
7. चालक की प्रतिरोध किन-किन बातों पर निर्भर करती हैं?
8. समतल दर्पण, उत्ताल दर्पण और आवबताल दर्पण की पहचान आप बिना स्पर्श किए कैसे
    करेगें?
9. विधुत मोटर क्या हैं? एक स्वच्छ  नामांकित चित्र खींचकर इसकी बनावट और क्रिया का 
    वर्णन करें

No comments:

Post a Comment

Thank You for your feedback.